ज्ञान एवं विकास के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्था परमार्थ ग्राम विकास संस्थान बम्हौर (रोहतास) पिछले 15 वर्षों से समर्पित भाव से समन्वित ग्रामीण विकास के साथ-साथ रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को दे रहा है |अब इसी संस्था की उत्कृष्ट इकाई परमार्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एजुकेशन,शिवसागर रोड स्टेशन रोड,बम्हौर(रोहतास) ए०एन०एम कोर्स हेतु आपकी सेवा में समर्पित है |
हमें खुशी है कि स्वास्थ मंत्रालय, भारत सरकार की उच्यतम संस्था भारतीय उपचर्या परिषद् (आई०एन०सी०)नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त एवं बिहार परिचारिका निबंधन परिषद(BNRC)पटना बिहार ने संस्था के मजबूत आधारभूत संरचना को देखकर ए०एन०एम कोर्स की मान्यता दी है,इसकी मान्यता संख्या 6/N-08-36/2014/873(6) दिनांक 31अक्टूबर 2015 है ए०एन०एम कोर्स की पढ़ाई का सत्र 2015-2017 से आरंभ करने की स्वीकृति दी गई है |
मै संस्था के सचिव की तरफ से ANM कोर्स में बेहतर पढाई का भरोसा दिलाता हु | साथ ही मेरा प्रयास होगा की छात्र छात्राओं का कैम्पस चयन हो | मै ए०एन०एम संकाय के प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं |